#TheInvisibles: कोरोनावायरस से प्रभावित बच्चों के लिए राशि जुटाने के लिए NDTV की मुहिम
#TheInvisibles: कोरोनावायरस से प्रभावित बच्चों के लिए राशि जुटाने के लिए NDTV की मुहिम
ये विशेष प्रस्तुति उन मासूम बेघर और बेसहारा बच्चों के लिए है जो सड़क किनारे अपनी जिंदगियां बिताने के लिए मजबूर हैं.लॉकडाउन ने इन बच्चों की मुश्किलों को और बढ़ा दिया है. NDTV इस मुहिम के जरिए उन बेसहारा और बेघर मासूमों की मदद की जा रही है. आप भी इस मुहिम में जुड़कर बच्चों की मदद कर सकते हैं.