जल निकासी को लेकर BMC अलर्ट, शहर भर में लगाए करीब 450 मोटर पंप | Ground Report
जल निकासी को लेकर BMC अलर्ट, शहर भर में लगाए करीब 450 मोटर पंप | Ground Report
मुंबई उपनगर में आज सुबह से रुक-रुककर तेज बारिश हो रही है. बारिश की वजह से अंधेरी सब वे जलमग्न हो गया, जिस कारण ट्राफिक बंद करना पड़ा था. लेकिन बारिश धीमी होने और पानी उतर जाने के बाद यातायात शुरू कर दिया गया. सभी लो लाइन ठिकानों पर पानी निकालने के लिए बीएमसी ने शहर भर में करीब 450 मोटर पम्प लगाए हैं.