मुंबई को कुछ दिनों की मूसलाधार बारिश से थोड़ी राहत मिली है, लेकिन इस राहत के पीछे तबाही के गहरे निशान हैं। भांडुप में हाई-टेंशन तार की चपेट में आने से एक 17 वर्षीय लड़के की मौत ने शहर को झकझोर दिया है, जबकि बोरीवली और अंधेरी जैसे कई निचले इलाके अब भी जलमग्न हैं। बारिश का असर इतना व्यापक था कि महानायक अमिताभ बच्चन के बंगले 'प्रतीक्षा' के बाहर भी बाढ़ जैसे हालात देखे गए। यह आफत सिर्फ मुंबई तक ही सीमित नहीं है, क्योंकि पूरे महाराष्ट्र में पिछले 5 दिनों में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 21 लोगों की जान जा चुकी है। मौसम विभाग ने मुंबई में बारिश कम होने की संभावना जताई है, लेकिन राज्य के अन्य हिस्सों और कई राज्यों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी रखा है।
© Copyright NDTV Convergence Limited 2025. All rights reserved.