स्मृति ईरानी ने दावोस में NDTV से कहा -"फ्री मार्केट ठीक, लेकिन कानून के शासन की है जरूरत"
स्मृति ईरानी ने दावोस में NDTV से कहा -"फ्री मार्केट ठीक, लेकिन कानून के शासन की है जरूरत"
दावोस में एक विशेष बातचीत में, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एनडीटीवी से कहा कि "प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी यह मानते हैं कि यह एक मुक्त बाजार है जहां हर कोई अपनी धारणाओं और स्वाद के अनुसार किसी विशेष इकाई के साथ जुड़ जाएगा".