स्मृति ईरानी ने दावोस में NDTV से कहा - "इंडिया ने जेंडर जस्टिस के लिए बनाया इकोनॉमिक केस"
स्मृति ईरानी ने दावोस में NDTV से कहा - "इंडिया ने जेंडर जस्टिस के लिए बनाया इकोनॉमिक केस"
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एनडीटीवी के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि "भारत की कहानी" "दावोस में तहलका मचा रही है" क्योंकि उनके सहित चार मंत्री भारत की अर्थव्यवस्था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एजेंडे की ताकत को उजागर करने के लिए दावोस आए हैं.