• Home/
  • Latest Videos/
  • वित्त आयोग के प्रमुख एन के सिंह ने कहा, 'विश्व ने भारत के कोविड मैनेजमेंट को मान्यता दी'

वित्त आयोग के प्रमुख एन के सिंह ने कहा, 'विश्व ने भारत के कोविड मैनेजमेंट को मान्यता दी'

दावोस में एनडीटीवी के विष्णु सोम से बात करते हुए 15 वें वित्त आयोग के अध्यक्ष एन के सिंह ने कहा कि दुनिया इस तथ्य को मानती है कि भारत ने जटिल महामारी की स्थिति को कैसे मैनेज किया. साथ ही सरकार द्वारा आर्थिक सुधारों की प्रक्रिया को जारी रखने के साथ, महामारी की चुनौती को एक अवसर के रूप में उपयोग करना और भारत में सुधार की कहानी को फिर से जीवंत करना, इसे एक व्यवहार्य निवेश गंतव्य बनाता है.