
SIDM Champion Award 2025: भारत की रक्षा और एयरोस्पेस क्षेत्र की बड़ी कंपनी अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस को SIDM चैंपियन अवॉर्ड 2025 पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. कंपनी को यह सम्मान उनके कानपुर (उत्तर प्रदेश) में बने मॉर्डन एम्युनिशन कॉम्प्लेक्स के लिए मिला है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यह अवॉर्ड दिया. अदाणी डिफेंस ने डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग, और टेस्टिंग में शानदार काम किया है.
यह अवॉर्ड अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस की उस कोशिश को दिखाता है जिसके तहत वह भारत में वर्ल्ड क्लास डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी विकसित कर रही है. कंपनी का लक्ष्य देश के डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग को मजबूत बनाना और भारत को रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना है.
अदाणी डिफेंस के CEO आशीष राजवंशी ने कहा कि, "यह पुरस्कार उनके स्वदेशी, तकनीक-आधारित रक्षा निर्माण इकोसिस्टम बनाने के प्रयासों का रिजल्ट है. कानपुर कॉम्प्लेक्स दिखाता है कि कैसे बड़े पैमाने पर इनोवेशन से भारत दुनिया का एक ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब बन सकता है."
करण अदाणी की बड़ी घोषणाएं— तेलंगाना बनेगा नया ग्रोथ इंजन; रक्षा, ग्रीन डेटा, सड़क और सीमेंट में बूम
वर्तमान सुरक्षा चुनौतियां वास्तव में अवसर... NDTV डिफेंस समिट में बोले अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस के CEO
Adani Group AGM 2025: ऑपरेशन सिंदूर से लेकर ग्रीन एनर्जी तक...गौतम अदाणी के संबोधन की 10 बड़ी बातें
