रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज NDTV डिफेंस समिट (Defence Minister Rajnath Singh) में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने जनता के बीच विश्वसनीयता बढ़ने के लिए NDTV को बधाई दी.रक्षा मंत्री ने कहा, "पिछले कुछ समय से जिस तरह से एनडीटीवी ने जनता के बीच अपनी पहुंच बनाई है और जिस तरह से आम जनता में अपनी विश्वसनीयता हासिल की है, केवल हासिल ही नहीं की है बल्कि इसकी विश्वसनीयता बढ़ी है, उसके लिए NDTV नेटवर्क (NDTV Network) को मैं हार्दिक बधाई देता हूं." उन्होंने कहा कि NDTV की विश्वसनीयता (NDTV Credibility) जनता के बीच पहले से ज्यादा बढ़ी है. मीडिया की आजादी का जिक्र करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि मीडिया की आजादी (Freedom Of Media) के तहत ही हमारे यहां आज वाइब्रेंट कल्चर है और एनडीटीवी वाइब्रेंड मीडिया कल्चर का प्रतिनिधित्व करता है.
ये भी पढ़ें-"युद्ध हो न हो, शांतिकाल में भी युद्ध के लिए तैयार रहना चाहिए" : NDTV डिफेंस समिट में राजनाथ सिंह
देश के रक्षा मंत्री ने कहा कि मीडिया जनता और सरकार के बीच की कड़ी है. उन्होंने कहा कि इमरजेंसी के अलावा मीडिया की स्वतंत्रता को कभी नहीं दबाया गया. उस दौर में मीडिया को दबाया जाता था, उस समय अखबरों की हेड लाइन एक ही पार्टी के कार्यालय से तय होती थीं. रक्षा मंत्री ने कहा कि इमरजेंसी के वक्त पत्रकारों को जेल तक भेजा गया. राजनाथ सिंह ने कहा कि, "मुझे भी इमरजेंसी के दौर में जेल जाना पड़ा था."
#NDTVDefenceSummit | "जनता के बीच NDTV की विश्वसनीयता बढ़ी है" : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (@rajnathsingh)
— NDTV India (@ndtvindia) March 7, 2024
देखें पूरा वीडियो : https://t.co/pA492MWZXX
पढ़ें पूरी खबर : https://t.co/PyNlgJGUbG#NDTVExclusive#RajnathSinghToNDTVpic.twitter.com/XoXxvOVh0f
रक्षा मंत्री ने कहा कि आज मीडिया स्वतंत्र है. मीडिया को लेकर आज लग रहे सारे आरोप निराधार हैं. सरकार और मीडिया दोनों ही आज समाज की संस्था हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इमरजेंसी के दौर में मीडिया पर हमला हुआ, लेकिन आज मीडिया पर लगाए जा रहे सत्ता की बात करने वाले आरोप निराधार हैं. उन्होंने कहा कि अमेरिकी सरकार चीन को थ्रेट के रूप में देखती है, मीडिया भी उसे इसी तरह देखती है. यही समाज में भी दिखता है. उन्होंने कहा कि यह विचार हर जगह दिखता है. रक्षा मंत्री ने कहा कि मीडिया या लेखक सरकार की कठपुतली के रूप में काम नहीं करते हैं. सरकार और मीडिया दोनों ही समाज के लिए काम कर रहे हैं.
राजनाथ सिंह ने कहा कि मोदी सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ काम करती है, तो यह मीडिया में भी दिखाई देता है. रक्षा मंत्री ने कहा कि विपक्ष अपनी जिम्मेदारी ढंग से नही निभा रहा है, ऐसे में मीडिया की जिम्मेदारी बढ़ जाती है. अगर मीडिया सरकार की नीतियों की आलोचना करती है तो उसे स्वीकार कर सुधार भी किया जाता है. मीडिया जब कहती है कि ये गलत है तो उसे चेंज किया जाता है.रक्षा मंत्री ने कहा कि नीतियों में अगर कमी दिखती है तो उसमें सुधार किया जाता है, जीएसटी में भी बाद में बदलाव किया, कमियों को मूल्यांकन कर ठीक किया गया. मोदी सरकार और मीडिया के बीच अच्छे संबंध हैं.
88 बड़े नेताओं से रायशुमारी... बिहार चुनाव से पहले नए पार्टी अध्यक्ष को लेकर BJP में महामंथन
Reported by: अखिलेश शर्मा, Edited by: प्रभांशु रंजन'मर्सडीज-डंपर' नहीं, अब फाइटर जेट इंजन... मुनीर कान खोलकर सुन लो, राजनाथ सिंह की बातें
Edited by: विजय शंकर पांडेयबेहद निराशाजनक... संसद में शुभांशु शुक्ला पर चर्चा के दौरान विपक्ष के हंगामे पर बोले राजनाथ सिंह
Edited by: चंदन वत्स