NDTV Defence Summit: NDTV डिफेंस समिट में भारत के रक्षा पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने और आत्मनिर्भरता में तेजी लाने पर एक विशेष चर्चा। इस पैनल में नीलेश डोंगर (कल्याणी स्ट्रैटेजिक सिस्टम्स), आशीष राजवंशी (अल्फा डिफ़ेंस एंड एयरोस्पेस), अरुण टी रामचंदानी (एल एंड टी प्रिसिजन इंजीनियरिंग) और शिशिर प्रियदर्शी (चिंतन रिसर्च फाउंडेशन) ने अपनी राय रखी। देखें कैसे भारत का निजी रक्षा क्षेत्र देश की सुरक्षा और वैश्विक निर्यात में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
© Copyright NDTV Convergence Limited 2025. All rights reserved.