पूर्व केंद्रीय मंत्री और अभिनेत्री स्मृति ईरानी ने एनडीटीवी युवा कार्यक्रम में ट्रोलिंग को लेकर विस्तार से अपनी बात रखी. ईरानी ने ट्रोलिंग किए जाने के सवाल पर कहा कि जो ट्रोल कर रहे थे, उन पर मेंटल इफेक्ट हो रहा था इसलिए उन्होंने यह किया. इसका मुझ पर कोई असर नहीं हो रहा था. साथ ही उन्होंने कहा कि मर्यादा की परिधि में हम लोग शांति से अपनी बात रख सकते हैं और सम्मानजनक शब्दों का इस्तेमाल करके बात कर सकते हैं. साथ ही स्मृति ईरानी ने कहा कि जब वह "वोट चोरी" शब्द सुनती हैं तो उन्हें लगता है कि यह भारतीय लोकतंत्र का अपमान है.
ट्रोलिंग को लेकर कहा कि मर्यादा की परिधि में हम लोग शांति से अपनी बात रख सकते हैं और सम्मानजनक शब्दों का इस्तेमाल करके बात कर सकते हैं, लेकिन आप बार-बार मर्यादा भंग करोगे. बार-बार प्रधानमंत्री का तीखा शब्दों में नहीं बल्कि निम्न स्तर के शब्दों का इस्तेमाल कर सिर्फ कटाक्ष करने के लिए अपनी भड़ास निकालने के लिए कुछ बोलोगे तो एक कार्यकर्ता वर्ग है जो जवाब देगा.
🔴 Watch LIVE | NDTV युवा समिट में स्मृति ईरानी EXCLUSIVE https://t.co/9xULTHyF3i
— NDTV India (@ndtvindia) September 20, 2025
ट्रोलिंग के असर पर उन्होंने कहा कि उन पर मेंटल इफेक्ट हो रहा था, इसलिए वो ट्रोल कर रहे थे.
साथ ही उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि ट्रोलिंग से उन पर कभी कोई असर नहीं पड़ा. साथ ही कहा, "मुझे कांग्रेस की याद नहीं आती, लेकिन कांग्रेस मुझे जरूर याद करती है"
साथ ही कहा कि मेरे जैसे लोग राजनीति में आए हैं, उनकी इच्छा देश के लिए काम करने की है.
उन्होंने कहा कि सिर्फ इसलिए कि भारतीय मतदाताओं ने आप पर विश्वास नहीं किया है तो अब इसलिए विपक्ष ने अब उसी चुनाव आयोग पर हमला करने का फैसला किया है जो हमारे देश में लोकतंत्र सुनिश्चित करता है और उसी मीडिया को जो लोकतांत्रिक व्यवस्था पर हमला करने वाली किसी चूक की सूचना देती है. साथ ही उन्होंने इसे न्यायपालिका का भी अपमान बताया.
युवाओं के राजनीति से जुड़ाव पर स्मृति ईरानी ने कहा, "मुझे लगता है कि अगर विपक्ष को लगता है कि युवा लोकतांत्रिक प्रक्रिया में विश्वास नहीं रखते हैं तो उन्हें युवाओं पर भरोसा नहीं है और यह राजनीतिक जुड़ाव दर्शाता है कि उन्हें व्यवस्था में विश्वास है."
साथ ही इस दौरान समृति ईरानी ने कहा कि एक रचनात्मक व्यक्ति होने के नाते, मेरा राजनीतिक व्यक्तित्व मेरे रचनात्मक कार्यों पर असर नहीं डालता है.
मुझे FOMO नहीं, कांग्रेस को ROMO है... जानिए NDTV YUVA कार्यक्रम में स्मृति ईरानी ने ऐसा क्यों कहा?
Edited by: Sachin Jha ShekharNDTV YUVA: देश, सिंदूर, वोट चोरी, तुलसी... रैपिड फायर राउंड में इन शब्दों को लेकर क्या बोलीं स्मृति ईरानी
Edited by: अभिषेक पारीकNDTV YUVA Exclusive: सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर बोलीं रिया चक्रवर्ती, मुझे उस वक्त अफसोस करने का...
Written by: उर्वशी नौटियालNDTV is proud to present the 6th Edition of the Yuva Conclave – a dynamic, day-long event dedicated to exploring the hopes, challenges, and aspirations of India’s youth. Set for 26th March 2025, this year’s conclave promises to be even more impactful and engaging, with an extraordinary lineup of speakers and panellists addressing the pressing issues shaping India’s future.
Building on the immense success of previous editions, NDTV Yuva returns with renewed energy, bringing together thought leaders and influencers from a wide range of sectors. From politics and sports to social media, environmental activism, and entertainment, the conclave will ignite powerful conversations with some of India’s most prominent voices.
Join us for an inspiring day that will not only shed light on the current landscape but also pave the way for a brighter, more inclusive future for the next generation.