Chess में भारत का दबदबा! Vantika और Pranav ने बताई सफलता की कहानी | NDTV Yuva Conclave

NDTV Yuva Conclave: NDTV युवा कॉन्क्लेव में भारतीय शतरंज खिलाड़ी वंतिका अग्रवाल और ग्रैंडमास्टर प्रणव वेंकटेश ने बताया कि कैसे शतरंज भारत में बढ़ रहा है! पिछले कुछ सालों में भारतीय शतरंज खिलाड़ियों ने वैश्विक स्तर पर लगातार शानदार प्रदर्शन किया है, जिससे वे चर्चा का विषय बने हुए हैं।