NDTV Yuva Tejashwi Yadav | युवाओं, Nitish Kumar, Bihar के भविष्य पर क्या बोले तेजस्वी यादव

बिहार की युवा पीढ़ी का जिक्र करते हुए तेजस्‍वी यादव ने कहा, 'मुझे लगता है कि मैं देश का सबसे युवा 'लीडर ऑफ अपोजिशन' हूं और बड़ी जिम्‍मेदारी हमारे कंधों पर है. लगभग 13-14 करोड़ लोगों की आवाज बनना, उनकी आवाज सदन हो या सड़क वहां उठाना, उन्‍हें न्‍याय दिलाना, ये हमारी जिम्‍मेदारी है. लेकिन दुख की बात है कि बिहार नीति आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक, बेरोजगारी, पलायन, गरीबी हो, उसमें काफी फिसड्डी है. प्रतिव्‍यक्ति आया और किसानों की आय के मामले में भी हम काफी पीछे हैं. बिहार में काफी स्‍कोप है, जिसमें लिए रोड मैप चाहिए और सबसे जरूरी विल पावर चाहिए.'  बिहार में पिछले 5 सालों में क्‍या बदला है? इस सवाल के जवाब में तेजस्‍वी यादव ने कहा, 'हमारे राज्‍य में मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार जी तो मानते हैं कि मोबाइल और इंटरनेट की वजह से अगले 10 सालों में सबकुछ खत्‍म हो जाएगा. लेकिन मेरा मानना है कि राज्‍यों में युवाओं को मौका मिलना चाहिए. समय अब आ गया है, जब राज्‍य की कमान युवा हाथों में होनी चाहिए.'