Raghav Chaddha ने NDTV Yuva Conclave में क्यों किया Atal Bihari Vajpayee का जिक्र? जानिए वजह

NDTV Yuva Conclave: 'एनडीटीवी युवा- यूथ फॉर चेंज' मुहिम के छठे संस्‍करण में कई दिग्गजों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने भी हिस्सा लिया. कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कई मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी. दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के मुद्दे पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि पहली बात तो यह है कि चुनावों में हार जीत लगी रहती है. अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अटल जी ने कहा था कि न हार में न जीत में किंचित नहीं भयभीत मैं... कर्तव्य पथ पर जो भी मिला ये भी सही वो भी सही. चड्ढा ने कहा कि हम एक यात्रा पर निकले हैं इसमें कभी-कभी हार का सामना भी करना पड़ता है.