Rajya Sabha By-elections : राज्यसभा की 10 सीटों के लिए जल्द ही उपचुनाव होगा. यह सीटें राज्यसभा सदस्यों के लोकसभा सांसद चुने जाने से खाली हुई हैं. वैसे तो सभी 10 सीटों पर एनडीए (NDA) की जीत तय है, लेकिन हरियाणा (Haryana) के उपचुनाव पर सबकी नजरें रहेंगी जहां नायाब सैनी सरकार से निर्दलीयों ने समर्थन वापस ले लिया है. महाराष्ट्र (Maharashtra) में भी उठापटक से इनकार नहीं किया जा सकता.
राज्यसभा के 10 सांसदों ने लोकसभा का चुनाव जीतने के बाद इस्तीफा दे दिया है. इनमें से सात सीटें बीजेपी की, दो कांग्रेस की और एक सीट आरजेडी के पास थी. राज्यसभा के उपचुनाव अलग-अलग होते हैं, यानी हर सीट पर अलग से मतदान होता है, इसीलिए सत्तारूढ़ दल हमेशा उपचुनाव जीत जाता है. इस लिहाज से सभी 10 सीटों पर बीजेपी और उसके सहयोगियों की जीत पक्की है. इससे राज्यसभा में एनडीए बहुमत के और करीब आ जाएगा.
पांच राज्यों में एनडीए की जीत पक्की
दस सीटों में महाराष्ट्र, असम और बिहार में दो-दो सीटें हैं. हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान और त्रिपुरा में एक-एक सीट है. सरकार में होने के कारण एनडीए की असम, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान और त्रिपुरा की सीटों पर जीत तय है. महाराष्ट्र में एनडीए के एकजुट रहने पर दोनों सीटों को जीतने में दिक्कत नहीं आएगी, लेकिन हरियाणा का गणित रोचक है.
हरियाणा में उठापटक के आसार
हरियाणा में 90 सीटों की विधानसभा में अभी 87 विधायक हैं और बहुमत का आंकड़ा 44 है. बीजेपी के 41, कांग्रेस के 29, जेजेपी के 10 और पांच निर्दलीय विधायक हैं. एक आईएनएलडी और एक एचएलपी का विधायक है. एक निर्दलीय और एचएलपी का समर्थन बीजेपी को है, इस तरह उसके 43 विधायक हैं. बाकी चार निर्दलीयों में से तीन ने कांग्रेस को समर्थन दे दिया जबकि अन्य निर्दलीय बलराज कुंडु किसी खेमे में नहीं हैं. बीजेपी को जेजेपी के दो विधायकों का समर्थन मिल चुका है.
कुल मिलाकर हरियाणा में राज्यसभा के इस उपचुनाव में हर विधायक पर नजर होगी. राज्य में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने हैं और ऐसे में विधायकों के पाला बदलने से इनकार नहीं किया जा सकता.
यह भी पढ़ें-
Explainer : राज्यसभा में कांग्रेस ने बचाई नेता विपक्ष की कुर्सी, NDA पहुंचेगा बहुमत के करीब
शादी के बाद सीधे घर नहीं पहुंची बारात, किया ऐसा काम...आज हर तरफ हो रहे हैं चर्चे, बड़े अधिकारियों ने भी शेयर किया पोस्ट
Written by: शालिनी सेंगर2027 पर नजर और 2024 के झटके पर निगाहें, यूपी बीजेपी में चलेगी बड़े बदलाव की बयार!
Reported by: अखिलेश शर्मा, Edited by: मनोज शर्मासनी देओल की फिल्म को सिनेमाघरों में टक्कर देगी रांझणा, बॉक्स ऑफिस पर होगा 2025 का पहला मुकाबला
Written by: आनंद कश्यप© Copyright NDTV Convergence Limited 2025. All rights reserved.