स्वच्छ भारत, सशक्त भारत, समृद्ध भारत की मशाल लिए हुए पिछले कई वर्षों से तत्पर है स्वदेश फाउंडेशन (Swades Foundation). हजारों गांव वासियों के घर बसे, बच्चों को शिक्षा का लाभ मिला, बेटियों ने सफलताओं की राह चुकी, आदिवासियों के घरों में भी उम्मीदों की रौशनियां जली. पीने को और स्वस्थ्य जीवन जीने को पानी मिला. खेल-खलिहान लहराने लगे, महिलाओं ने जिम्मेदारियों की मजबूत डोरें थामी. लौट कर शहरों से युवा अपने अपने घर को आए. सिर्फ इंसान ही नहीं पेड़-पौधे पशु-पक्षियां भी मुस्कुराए. कोरोना महामारी और हाल ही में आए चक्रवात के बीच भी स्वदेश फाउंडेशन (Swades Foundation) की टीम रुकी नहीं. ऐसे समय में खुद पर आई मुसीबतों की परवाह ना करते हुए रायगढ़ जिले के लोगों की सेवा में डटे रहे.
Thank You Donors
This website follows the DNPA Code of Ethics © Copyright NDTV Convergence Limited 2021. All rights reserved.
This website follows the DNPA Code of Ethics © Copyright NDTV Convergence Limited 2021. All rights reserved.