• Home/
  • Videos/
  • हर 5-10 साल में 10 लाख ग्रामीणों का सशक्तिकरण : जरीना स्क्रूवाला

हर 5-10 साल में 10 लाख ग्रामीणों का सशक्तिकरण : जरीना स्क्रूवाला

स्वदेस फाउंडेशन की सह संस्थापक जरीना स्क्रूवाला ने इस मुहीम के तहत कहा कि मैं ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के लिए ऐसे मॉडल तैयार करना चाहती हूं, जहां हर 5 से 10 साल के भीतर 10 लाख ग्रामीणों को सशक्तिकरण हो. बता दें कि स्वदेस (Swades)- आजीविका निर्माण की मुहीम की कोशिश है कि अपने लोगों को रोजगार का जरिया देकर आत्मनिर्भर बनाने की. एक प्रयास अपने मजदूर, आदिवासी, दिहाड़ी मजदूर में स्थापित गरीब से गरीब लोगों को सशक्त बनाना और सबल बनाने की. #SwadesBuildingLivelihoods