स्वदेस (Swades) और एनडीटीवी की इस मुहीम में जुड़कर स्टैंडर्ड चार्टेड बैंक की सीईओ जरीन दारुवाला ने कहा कि भारत इस COVID महामारी के दौरान बहुत ही चुनौतीपूर्ण दौर से गुजर रहा है, इसलिए स्वदेस के साथ हमने प्रवासी मजदूरों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए करार किया है और हमने 6 महीने में मुंबई के 30 स्थानों पर बेघर प्रवासी, दैनिक मजदूरों को 3.3 लाख से अधिक भोजन उपलब्ध कराया है. #SwadesBuildingLivelihoods
Thank You Donors