स्वदेस (Swades) और एनडीटीवी की इस मुहीम का हिस्सा बनकर NABFINS के मैनेजिंग डायरेक्टर जीजी मेनन ने कहा कि NABARD की एक सहायक कंपनी NABFINS है. इसे पहले नाबार्ड फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के नाम से जाना जाता था. यह एक माइक्रोफाइनेंस संस्था है जो ग्रामीण आबादी को सूक्ष्म ऋण प्रदान करने में लगी हुई है. हमने अब तक 8 लाख से अधिक परिवारों, 8 लाख सदस्यों और 8 लाख परिवारों को सपोर्ट किया है, लगभग 7,000 करोड़ रुपये से अधिक की ऋण सहायता दी है. #SwadesBuildingLivelihoods
Thank You Donors