पूर्व वाणिज्य और उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु इस मुहीम का हिस्सा बनते हुए कहा कि महात्मा गांधी ने कहा था कि भारत की आत्मा गांवों में बसती है. अगर आप गांवों का विकास करेंगे तो भारत का विकास होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हमेशा से ग्रामीण इलाकों और गांव के विकास की बात करते हैं. बता दें कि स्वदेश फाउंडेशन ने अब तक रायगढ़ और नासिक के ग्रामीण इलाके में अब तक करीब 2500 एकड़ जमीन को सिंचित किया है. मुर्गी पालन हो, बकरी चरवाना हो, मछली पालन हो, डेयरी जैसे क्षेत्रों में लगे लोगों की कमाई 25 हजार से 80 हजार सालाना करने का है. #SwadesBuildingLivelihoods
Thank You Donors