• Home/
  • Videos/
  • COVID-19 की वजह से गायब हुए मजदूर वर्ग के लोग आए सामने- अनु आगा

COVID-19 की वजह से गायब हुए मजदूर वर्ग के लोग आए सामने- अनु आगा

स्वदेश (Swades) और एनडीटीवी की इस मुहीम से जुड़ते हुए थर्मैक्स इंडिया की पूर्व चेयरपर्सन अनु आगा ने कहा कि कोविड-19 की वजह से गायब होने वाले ये समूह फिर से एक बार निखर के आए हैं. इन सभी लोगों के साथ एनजीओ संस्थाएं जुड़कर मदद कर रही हैं. बता दें कि स्वदेस (Swades)- आजीविका निर्माण की मुहीम की कोशिश है कि अपने लोगों को रोजगार का जरिया देकर आत्मनिर्भर बनाने की. एक प्रयास अपने मजदूर, आदिवासी, दिहाड़ी मजदूर में स्थापित गरीब से गरीब लोगों को सशक्त बनाना और सबल बनाने की. #SwadesBuildingLivelihoods