स्वदेस (Swades) और एनडीटीवी की इस मुहीम में हिस्सा लेते हुए आदित्य बिड़ला वर्ल्ड एकेडमी की चेयरपर्सन नीरज बिड़ला ने कहा कि स्वदेस फाउंडेशन के साथ जुड़कर मैंने देखा था कि गांवों के बच्चों की प्रशिक्षित करने के लिए अंग्रेजी और मैथ्स जैसे विषयों को पढ़ाया. साथ ही उन्हें मराठी भी सिखाने की कोशिश की. बता दें कि स्वदेस (Swades)- आजीविका निर्माण की मुहीम की कोशिश है कि अपने लोगों को रोजगार का जरिया देकर आत्मनिर्भर बनाने की. एक प्रयास अपने मजदूर, आदिवासी, दिहाड़ी मजदूर में स्थापित गरीब से गरीब लोगों को सशक्त बनाना और सबल बनाने की. #SwadesBuildingLivelihoods
© Copyright NDTV Convergence Limited 2024. All rights reserved.