• Home/
  • Videos/
  • स्वदेस ने प्रवासियों को अपने पैरों पर खड़े होने में मदद की - कौशिक शापरिया

स्वदेस ने प्रवासियों को अपने पैरों पर खड़े होने में मदद की - कौशिक शापरिया

स्वदेस (Swades) और एनडीटीवी की इस मुहीम का हिस्सा बने डॉयचे बैंक के सीईओ (इंडिया) कौशिक शापरिया ने कहा कि हमने पहली चीज देखी, रिवर्स माइग्रेशन क्या है. हमने स्वदेस फाउंडेशन के साथ पीने के पानी पर काम किया और COVID के दौरान भी मेरे लिए जो खड़ा था, वह यह था कि स्वदेस ने प्रवासियों को अपने पैरों पर खड़े होने में मदद की. #SwadesBuildingLivelihoods