स्वदेस (Swades) और एनडीटीवी की इस मुहीम का हिस्सा बने बांग्लादेश स्थित ग्रामीण बैंक के संस्थापक मोहम्मद यूनुस ने कहा कि मैं सिर्फ साधारण तरीके से सवाल करता हूं. प्रवासी मजदूर हजारों मील पैदल चलकर घर जाने के लिए मजबूर हुए. ऐसी जिंदगी जीने के लिए क्यों मजबूर होना पड़ा. प्रवासी मजदूरों को घर जाने के लिए क्यों मजबूर होना पड़ा. वो जहां रह रहे थे, उनके लिए हमें सर्वाइवल इकोनॉमी को बनाना चाहिए. #SwadesBuildingLivelihoods
Thank You Donors