• Home/
  • Videos/
  • स्वदेस के साथ जुड़कर किया युवाओं के लिए काम - सुरेंद्र रोशा

स्वदेस के साथ जुड़कर किया युवाओं के लिए काम - सुरेंद्र रोशा

स्वदेश (Swades) और एनडीटीवी की इस मुहीम में शामिल होते हुए एचएसबीसी इंडिया के सीईओ सुरेंद्र रोशा ने कहा कि स्वदेश के साथ पार्टनरशिप में पांच साल पहले 'एचएसबीसी स्किल्स फॉर लाइफ' प्रोग्राम की शुरुआत की थी, यह प्रोग्राम 5 साल के लिए था. उस दौरान हमने 30 हजार युवाओं के साथ काम किया और उनमें से 21 हजार लोगों के पास अभी जॉब है. #SwadesBuildingLivelihoods