अनसुया अम्मा ने 22 गांवों के लोगों को प्रेरित करके 1000 एकड़ में 20 लाख से भी ज्यादा पेड़ लगाए
अनसुया अम्मा ने 22 गांवों के लोगों को प्रेरित करके 1000 एकड़ में 20 लाख से भी ज्यादा पेड़ लगाए
Published On: June 17, 2022 | Duration: 19 MIN, 39 SEC
तेलंगाना के जिन कोनों तक पक्की सड़क तक नहीं पहुंच पाई, वहां पहुंच गईं 52 साल की अनसुया अम्मा. वे 15 साल की उम्र से इलाकों की खाक छान रही हैं. उन्होंने करीब 37 साल में उन्होंने 22 गांवों के लोगों को प्रेरित करके अब तक हजार एकड़ में 20 लाख से भी ज्यादा पेड़ लगाए हैं.