तेलंगाना का पाल्दा गांव, जिसने जनभागीदारी से लिखी विकास की गाथा
तेलंगाना सरकार के साथ पार्टनरशिप में
तेलंगाना का पाल्दा गांव, जिसने जनभागीदारी से लिखी विकास की गाथा
Published On: June 2, 2022 | Duration: 17 MIN, 41 SEC
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से तकरीबन 175 किलोमीटर दूर निजामाबाद जिले के इस गांव में आज उत्साह का वातावरण है. यहां के लोगों की भागीदारी के बदौलत इस गांव को तेलंगाना के 10 आदर्श गांवों में तीसरा स्थान मिला है. (तेलंगाना सरकार के साथ पार्टनरशिप में)