हैदराबाद तेलंगाना के ताज का गहना है. करीब 400 साल पहले यह शहर मूसी नदी के किनारे पर अस्तित्व में आया. यह दो महानगरीय शहरों हैदराबाद और सिकंदराबाद के रूप में विकसित हुआ. तेलंगाना के बदलाव की कहानी बता रहे हैं welspun flooring के सीईओ मुकेश सालवानी.