तेलंगाना को हरियाली में मिला दूसरा स्थान, 'हरित हरम योजना' के तहत लगाए जा रहे पेड़
तेलंगाना सरकार के साथ पार्टनरशिप में
तेलंगाना को हरियाली में मिला दूसरा स्थान, 'हरित हरम योजना' के तहत लगाए जा रहे पेड़
Published On: May 26, 2022 | Duration: 21 MIN, 37 SEC
तेलंगाना में पेड़ों का संख्या कभी हद तक बढ़ गई है. इसका कारण है हरित हरम योजना, जिसके सरकार ने 7 साल पहले शुरु किया था. इसके तहत अब तक 239 करोड़ पेड़ लगाए जा रहे हैं, जबकि पेड़ लगाने का काम अभी भी जारी है. (तेलंगाना सरकार के साथ पार्टनरशिप में)