तेलंगाना प्रचलित है बुनकरो द्वारा बनाई गई पोचमपल्ली इक्कत,गड़वल, नारायपेट और गोलबम्मा साड़ी के लिए. वारंगल की विश्वविख्यात दरियां प्रमाण हैं बुनकरों के जुझारू पन का. ये उद्योग कई सदियों से भारत की विविधता और सौंदर्य का प्रतिबिंब है.