तेलंगाना : दुनिया के सबसे बड़े नेत्र जांच शिविर कंटी वेलुगु ने साढे तीन करोड़ तक पहुंचाया उपचार
तेलंगाना : दुनिया के सबसे बड़े नेत्र जांच शिविर कंटी वेलुगु ने साढे तीन करोड़ तक पहुंचाया उपचार
तेलंगाना ने जिन प्रमुख क्षेत्रों में काम किया है, उसमें से एक है स्वास्थ्य सेवा. कंटी वेलुगु दुनिया का सबसे बड़ा नेत्र जांच शिविर निशुक्ल आंखों की जांच से लेकर फ्री चश्मे और सर्जरी, आंखों की देखभाल और गंभीर नेत्र रोगों की रोकथाम के बारे में जागरूकता पैदा करते हुए 2018 से अब तक साढे तीन करोड़ की आबादी तक उपचार पहुंचा चुका है. (तेलंगाना सरकार के साथ पार्टनरशिप में)