बच्चे कभी न भूल सकने वाले मानसिक और शारीरिक आघात झेल रहे हैं : रवीश कुमार
बच्चे कभी न भूल सकने वाले मानसिक और शारीरिक आघात झेल रहे हैं : रवीश कुमार
Published On: May 17, 2020 | Duration: 2 MIN, 44 SEC
टेलीथॉन #HungerFreeIndia में NDTV के पत्रकार रवीश कुमार ने भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि इस वक्त किसी का भी ध्यान बच्चों की तरफ नहीं है. सबसे ज्यादा प्रभावित मजदूरों के बच्चे हैं. उन्होंने कहा कि बच्चे कभी न भूल सकने वाले मानसिक और शारीरिक आघात झेल रहे हैं.