NDTV और वर्ल्ड विजन इंडिया जो कि एक गैर लाभकारी संस्था है, ने देशभर में लाखों बच्चों और उनके परिवारों की मदद के लिए हाथ मिलाया है जो कोरोनावायरस महामारी की वजह से भूख और कम पोषण की समस्या झेल रहे हैं. बाल कलाकार आरव वर्मा ने टेलीथॉन #HungerFreeIndia में कहा, मैं खुशनसीब हूं कि मेरा परिवार है जो मेरे लिए भोजन की व्यवस्था कर सकता है.
© Copyright NDTV Convergence Limited 2025. All rights reserved.