• Home/
  • Videos/
  • हमें यह आश्वस्त करने की जरूरत है कि कोरोना के चलते बच्चों की शिक्षा प्रभावित न हो: शेखर मेहता

हमें यह आश्वस्त करने की जरूरत है कि कोरोना के चलते बच्चों की शिक्षा प्रभावित न हो: शेखर मेहता

NDTV और वर्ल्ड विजन इंडिया जो कि एक गैर लाभकारी संस्था है, ने देशभर में लाखों बच्चों और उनके परिवारों की मदद के लिए हाथ मिलाया है जो कोरोनावायरस महामारी की वजह से भूख और कम पोषण की समस्या झेल रहे हैं. इसे लेकर NDTV के ने विशेष टेलीथॉन #HungerFreeIndia आयोजित किया ताकि ऐसे परिवारों को तुरंत राहत पहुंचाने के लिए फंड इकट्ठा किया जा सके. इस टेलीथॉन में रोटेटरी इंटरनेशनल के अध्यक्ष शेखर मेहता ने कहा कि हमें यह आश्वस्त करने की जरूरत है कि बच्चे सुरक्षित रहें और कोरोना के चलते उनकी शिक्षा प्रभावित न हो. उन्होंने बताया कि उनकी संस्था ने 40 लाख लोगों तक खाना पहुंचाने का काम किया है.