अभिनेत्री स्वरा भास्कर भी टेलीथॉन #HungerFreeIndia से जुड़ीं. उन्होंने कहा, 'ऐसे समय में भी अच्छी बात यह है कि लोग आगे और जरूरतमंदों की मदद की. मैं केवल यह कहना चाहूंगी कि वास्तव में हम जो कर रहे हैं उसे जारी रखने का सवाल है. हमारे बीच जो लोग सक्षम हैं वो अपने घर में काम करने वालों और ड्राइवर को सैलरी देना जारी रख सकते हैं भले ही वो अभी काम पर नहीं आ रहे हों. हमें सवाल पूछना जारी रखने की जरूरत है. भारतीय खाद्य निगम के पास 77 मिलियन टन खाद्यान्न उपलब्ध है जब बफर आवश्यकता केवल 24 मिलियन टन है. हमें सरकार से मांग करनी चाहिए कि इसका उपयोग जरूरतमंदों के लिए होना चाहिए.'
© Copyright NDTV Convergence Limited 2026. All rights reserved.