NDTV से बात करते हुए यूके के सांसद वीरेंद्र शर्मा ने कहा, "पहली बात तो ये कि मैं इसको राजनीतिक रंग नहीं देता. मैं नहीं चाहता कि कुछ लोग ये समझे कि शायद मैं सरकार पर हमला कर रहा हूं. लेकिन मैं सरकार और सिस्टम की एक कॉमन सेंस और ह्यूमन ग्राउंड पर आलोचना करता हूं."
डिस्क्लेमर : छात्रों की शॉर्टलिस्टिंग या दान के संग्रह या उपयोग में NDTV की कोई भूमिका नहीं है और इन दान के संग्रह या उपयोग से उत्पन्न होने वाले किसी भी वैधानिक या सरकारी प्राधिकरण सहित किसी भी व्यक्ति या संस्था द्वारा किए गए किसी भी दावे के लिए वह उत्तरदायी नहीं होगा. डिटेल्स के लिए देखें ndtv.com/unlockededucation
© Copyright NDTV Convergence Limited 2024. All rights reserved.