• Home/
  • Latest Videos/
  • अनलॉक एजुकेशन : महंगा क्वारंटीन खर्च, मुश्किल में भारतीय छात्र

अनलॉक एजुकेशन : महंगा क्वारंटीन खर्च, मुश्किल में भारतीय छात्र

NDTV से बात करते हुए NISAU (यूके) की सनम अरोड़ा ने कहा, "काफी दिक्कतें हैं हमारे स्टूडेंट्स के साथ. सबसे पहले तो इकोनॉमी डिस्टेंस है, हम स्टूडेंट्स के लिए ये काफी बड़ी रकम है 2 लाख रुपये. कुछ स्कॉलरशिप से आते हैं, कुछ महंगे-महंगे एजुकेशन लोन लेकर आते हैं. ऐसे में करीब 30-35 लाख रुपये स्टूडेंट्स का सालाना खर्चा होता है. उसके ऊपर आप 2 लाख रुपये कोरेंटिन का खर्चा लगा देंगे, वो भी इसलिए कि आप 10 दिनों तक एक होटल के अंदर बंद हो रहे हैं."

डिस्क्लेमर : छात्रों की शॉर्टलिस्टिंग या दान के संग्रह या उपयोग में NDTV की कोई भूमिका नहीं है और इन दान के संग्रह या उपयोग से उत्पन्न होने वाले किसी भी वैधानिक या सरकारी प्राधिकरण सहित किसी भी व्यक्ति या संस्था द्वारा किए गए किसी भी दावे के लिए वह उत्तरदायी नहीं होगा. डिटेल्स के लिए देखें ndtv.com/unlockededucation