महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में शुक्रवार सुबह 16 प्रवासी मजदूर एक ट्रेन की चपेट में आ गए. बदनापुर और करमाड स्टेशन के बीच परभनी-मनमाद सेक्शन के पास यह हादसा हुआ है. हमारे सहयोगी पिछले कई दिनों से और इस कार्यक्रम में भी दिखा रहे थे कि किस तरह से लोगों ने ,पैदल चलने वाले मजदूरों ने अपना रास्ता बदला है. पुलिस के डर से अब वो नए-नए रास्ते खोज रहे हैं और वो रेलवे पटरियों के रास्ते भी घर की तरफ जा रहे हैं. ये तस्वीर हम काफी दिनों से दिखा रहे हैं. काफी था कि मंत्री और प्रशासन जाग जाते. लेकिन जब मौत की खबर आयी तब ट्वीट आने लगे हैं.
© Copyright NDTV Convergence Limited 2025. All rights reserved.