ठेले से आम लूटे जाने के बाद फूल मियां को मिली 8 लाख रुपये की मदद

उत्तरी दिल्ली मे फल बेचने वाले फूल मियां उर्फ छोटे को अपनी आंखों देखी पर यकीन नहीं हो रहा है. तीन दिन पहले कुछ लोगों द्वारा उनके ठेले से 30 हजार रुपये के आम लूटे जाने के बाद लोगों की दरियादिली देखकर वे हैरान हैं. उन्होंने एनडीटीवी को कहा, 'मैं आपका शुक्रिया अदा करता हूं. आपने मेरी कहानी दिखाई. मैं उन सभी का एहसानमंद हूं जिन्होंने मेरी मदद की.'