अलविदा 2020 : अरसे तक बनी रहेगी 2020 की टीस

ये महामारी का साल... ये मौत का साल... ये मजदूरी और नौकरी छूटने का साल... ये महानगरों की बेरुखी का साल... ये घरों में बंद रहने का साल... ये घरों के छूटने का साल... ये सड़क पर परिवारों के भटकने का साल... ये भटकते हुए कुचलकर मारे जाने का साल... ये दोपहर के खाने के लिए सुबह से लाइन लगाने का साल... ये कारोबार ठप करने का साल... ये भूखे मरने का साल... अरसे तक बनी रहेगी 2020 की टीस ''अलविदा 2020''...