बुजुर्गों की मदद को आगे आया 'हेल्पेज इंडिया'

कोरोनावायरस ने समाज के हर तबके पर असर डाला है. संक्रमण से सबसे ज्यादा बुजुर्ग प्रभावित हुए हैं. 'हेल्पेज इंडिया' बुजुर्गों की मदद कर रहा है. संस्था से जुड़े लोग देशभर के राज्यों में बुजुर्गों की मदद को जुटे हैं. संस्था के सदस्य हरियाणा के बादशाहपुर गांव पहुंचे. यह गांव गुरुग्राम के तकरीबन 30 किलोमीटर दूर है. लॉकडाउन के दौरान यहां के ज्यादातर बुजुर्ग सिर्फ एक ही टाइम खाना खा पा रहे हैं. 'हेल्पेज इंडिया' ने जरूरतमंदों को राशन व अन्य जरूरी चीजें मुहैया कराईं.