सिग्नेचर ब्रिज बना नया सेल्फी प्वाइंट

हफ्ते भर पहले दिल्ली में जनता के लिए खुला सिग्नेजर ब्रिज अब सेल्फी प्वाइंट में तबदील हो चुका है. आलम यह है कि लोग अपनी सुरक्षा की भी अनदेखी कर रहे हैं. क्या युवा और क्या ही बड़े सब सेल्फी लेने में लगे हैं. सेल्फी के चक्कर में यहां आने वाले ज्यादातर लोग अपनी सुरक्षा से भी समझौता कर रहे हैं. एनडीटीवी पर खबर दिखाए जाने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने सख्ती जरूर की है लेकिन इसका कोई फायदा होता नहीं दिख रहा है.