देखें : मुंबई एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान फेडएक्स विमान रनवे पर फिसला

चक्रवात निसर्ग के चलते हुई बारिश के बीच मुंबई हवाई अड्डे पर फेडएक्स का एक विमान रनवे पर फिसल गया. शहर में हवा की गति बहुत अधिक थी और लैंडिंग के समय रनवे पर विमान ने गलत मोड़ ले लिया. बाद में फेडएक्स का विमान रनवे की पक्की सतह पर रुकने में कामयाब रहा. डीजीसीए ने कहा कि एक पायलट की गलती से ऐसा हुआ. (वीडियो सौजन्य : Faiz & Avez)