साल 2023 बीत रहा है और अपने पीछे छोड़कर जा रहा है ऐसी यादें जो हमारे मानसपटल से शायद ही निकल पाएं. यह साल कुछ असाधारण घटनाओं के लिए हमेशा याद किया जाता रहेगा. भारत के महत्वाकांक्षी चंद्र मिशन से लेकर इज़राइल-हमास संघर्ष तक.. कई ऐसी तस्वीरें हैं, जो हमारे जहन से कभी निकल नहीं पाएंगी. आइए डालते हैं इन तस्वीरों पर एक नजर.