बॉलीवुड ने इस साल गदर 2, पठान, एनिमल, जवान जैसी सुपर-डुपर हिट फिल्में दी हैं, साल 2023 में बड़े पर्दे के सितारों ने जबरदस्त तहलका मचा दिया. दीपिका के वॉओ मूमेंट से लेकर विक्की कौशल के डांस तक... सोशल मीडिया पर भी कई सितारों ने अपनी अलग छाप छोड़ दी. आइए नजर डालते हैं इस साल की इन खास तस्वीरों पर.