• Youth For Change /
  • Latest Videos/
  • इलियाना डिक्रूज़ बोलीं- 'बादशाहो' अजय देवगन के साथ काम करना सहज रहा

इलियाना डिक्रूज़ बोलीं- 'बादशाहो' अजय देवगन के साथ काम करना सहज रहा

आगामी फिल्म 'बादशाहो' में साथ नजर आने वाले अजय देवगन ने कहा कि सोशल मीडिया के जरिए यूथ की भाषा, अप्रोच और इमोशन बदल चुके हैं, इसी का ध्यान रखते हुए 'बादशाहो' को बनाया गया है. वहीं, अपने को-स्टार की तारीफ करते हुए इलियाना डिक्रूज़ ने बताया कि अजय के साथ काम करना बेहद सहज रहा. इलियाना ने कहा कि पहले उन्हें ऐसा महसूस होता था कि अजय काफी शांत होंगे, लेकिन सेट पर उन्होंने अजय के साथ काफी अच्छा टाइम स्पेंड किया.