• Youth For Change /
  • Latest Videos/
  • NDTVYouth For Change : डांस की शौकीन मिताली राज कैसे आईं क्रिकेट की दुनिया में

NDTVYouth For Change : डांस की शौकीन मिताली राज कैसे आईं क्रिकेट की दुनिया में

विश्‍वकप 2017 में उपविजेता रही भारतीय महिला टीम की कप्‍तान मिताली राज को बचपन में उन्‍हें डांस करना पसंद था, लेकिन पिता के कहने क्रिकेट खेलना शुरू करने के बाद वे इस खेल की ही होकर रह गईं. NDTV कॉनक्‍लेव में मिताली ने बताया कि क्रिकेट में अच्‍छा प्रदर्शन करने के बाद जब डांस और क्रिकेट में से कोई एक चीज चुनने का वक्‍त आया तो मैंने क्रिकेट को ही प्राथमिकता दी.