• Youth For Change /
  • Latest Videos/
  • NDTVYouthForChange : औरत के लिए डिग्‍निटी सबसे अहम : कंगना रनोट

NDTVYouthForChange : औरत के लिए डिग्‍निटी सबसे अहम : कंगना रनोट

एनडीटीवी यूथ फॉर चेंज कार्यक्रम में शामिल हुईं कंगना ने कहा कि जिंदगी में सबकुछ नहीं मिलता है, लेकिन मुझे लगता है कि एक औरत के लिए उसकी डिग्‍निटी (सम्‍मान) सबसे ज्‍यादा जरूरी होता है. मैं लड़कियों से जरूर कहना चाहूंगी कि आप अपने घरवालों को अपने मन की बात बताए. मां या औरतों को लेकर जो महिमामंडन किया जाता है उसका हमें विरोध करना होगा. अगर आपका बॉस, आपका बेटा, आपके पिता आपके साथ बद्तमीजी करें तो उसका विरोध करें.