NDTV Creator's Manch: हिंदी सिनेमा के मशहूर गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने NDTV के खास प्रोग्राम 'क्रिएटर्स मंच' (NDTV Creator's Manch) में खुलकर दिल की बातें की.उन्होंने इस मौके पर संगीत से लेकर, देश-दुनिया सहित कई मुद्दों पर बात की. दिग्गज गीतकार ने दिलजीत दोसांझ के मुद्दे पर भी अपनी बात कही है. बीते कुछ वक्त से दिलजीत दोसांझ अपनी फिल्म सरदार जी 3 को लेकर विवादों का सामना कर रहे हैं, क्योंकि उनकी फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर ने काम किया है. जिसके चलते सरदार जी 3 भारत में रिलीज नहीं हो रही है.
इस पूरे मामले पर जावेद अख्तर ने NDTV के 'क्रिएटर्स मंच' पर अपनी राय दी है. उन्होंने कहा है कि अगर फिल्म (सरदार जी 3) भारत-पाकिस्तान विवाद से पहले बन गई है तो फिर उसको रिलीज कर देना चाहिए. जावेद अख्तर ने कहा, 'अब क्या करें बेचारा. फिल्म की शूटिंग पहले हो चुकी थी. उसको पता तो नहीं था कि ऐसा होगा. इसमें पाकिस्तानी आदमी का पैसा तो नहीं डूबेगा, हिंदुस्तानी का पैसा डूबेगा...' इस मुद्दे पर अपनी बात को पूरा करते हुए जावेद अख्तर ने कहा कि सेंसर बोर्ड को उनके साथ सहानुभूति दिखते हुए फिल्म पास कर देनी चाहिए और यह कहना चाहिए कि आगे से ऐसी गलती दोबारा ना हो.
इसके साथ ही जावेद अख्तर ने बताया कि कैसे भारत में वेस्टर्न संगीत को ज्यादा पसंद किया जा रहा है. जबकि वेस्ट में आज भी संगीत इतना मशहूर नहीं होता है. भारत में आजकल के संगीत पर बात करते हुए जावेद अख्तर ने कहा, 'लता मंगेशकर ने कहा था कि पहले संगीत होता था कि थोड़ा सिंगर को आराम मिल जाए. आजकल संगीत ऐसा होता है म्यूजिक थोड़ा आराम हो मिल जाए. वेस्ट में संगीत सुनने के लिए बनाया जाता है. वहां आम आदमी गाना नहीं गाता. लेकिन हिंदुस्तान गाना गाने वालों का देश है. हमारे यहां म्यूजिक का इस्तेमाल अलग है. हमारे यहां ऐसा संगीत बन रहा है, जिसकी जरूरत ही नहीं है. इसलिए संगीत खत्म हो रहा है.
क्या यादव समाज का व्यक्ति कथावाचक नहीं हो सकता? कुमार विश्वास ने दिया इटावा चोटी मामले पर जवाब
Edited by: विजय शंकर पांडेयIts Ok बोल निकल जाना ठीक नहीं... NDTV के मंच से बेहतर जीवन के लिए बड़ा मंत्र दे गईं जया किशोरी
Written by: प्रभांशु रंजनफोन में बना है शादी नाम का फोल्डर, पर क्यों अब तक कुंवारी हैं जया किशोरी, जानिए सच!
Written by: अनु चौहान© Copyright NDTV Convergence Limited 2025. All rights reserved.