NDTV Creators Manch: इंदौर की बेवफा सोनम और मेरठ की मुस्कान रस्तोगी का नीले ड्रम वाला कांड बीते कुछ महीनों से लगातार सुखिर्यों में बना रहा है. इन दोनों घटनाओं में सोनम और मुस्कान ने अपने प्रेमी के साथ पति की हत्या कर दी. जिस खौफनाक साजिश के तहत इन दोनों पतियों को मारा, इससे शादी की व्यवस्था और पति-पत्नी के रिश्ते पर भी सवाल उठे. शुक्रवार को NDTV क्रिएटर्स मंच पर पहुंचीं मशहूर कथावाचिका और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी ने भी इस इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
शुभांकर मिश्रा के सवाल पतियों को ड्रम में पैक कर दिया जाता है, मेघालय घूमा दिया जाता है... जैसी घटनाओं पर आप कहेगी, के जवाब में जया किशोरी ने पूछा- ऐसी कितनी घटनाएं हुई. 8-10 घटनाओं से आप इतना डर गए! हजारों महिलाओं के साथ सालों से ऐसा होता आया है. फिर भी हमें कहा जाता है कि सभी मर्द एक जैसे नहीं होते. हम वैसे ही मर्दों की तलाश में है.
जया किशोरी ने आगे कहा कि क्रिमिनल का जेंडर नहीं क्राइम देखना चाहिए. किसी भी क्राइम को महिला-पुरुष के सांचे से नहीं देखना चाहिए. क्राइम है, उसे करने वाला क्रिमिनल है. चाहे वो महिला हो या पुरुष. क्राइम को क्राइम के रूप में ही देखना चाहिए.
'मन की बात, जया के साथ' सेशन में जया किशोरी ने कहा कि शादी का मतलब ही प्यार है. उन्होंने यह भी कहा कि पुरुषों को सीखना होगा कि एक इम्पॉवर महिला के साथ कैसे रहना चाहिए. पतियों को आदत नहीं है कि वो महिलाओं के नाम से जाना जाए.
अपनी शादी से जुड़े सवाल पर जया किशोरी ने कहा कि मुझे शादी बहुत पसंद है. लेकिन मुझे अभी तक वो व्यक्ति नहीं मिला. उससे मिलते ही मैं शादी कर लूंगी. मेरे मोबाइल में एक फोल्डर में शादी की चीजें तैयार है, बस लड़के की तलाश है.
यह भी पढ़ें - आलोक श्रीवास्तव की जुबानी आशुतोष रााणा वाले दिव्य शिव तांडव स्तोत्र की कहानी
क्या यादव समाज का व्यक्ति कथावाचक नहीं हो सकता? कुमार विश्वास ने दिया इटावा चोटी मामले पर जवाब
Edited by: विजय शंकर पांडेयIts Ok बोल निकल जाना ठीक नहीं... NDTV के मंच से बेहतर जीवन के लिए बड़ा मंत्र दे गईं जया किशोरी
Written by: प्रभांशु रंजनफोन में बना है शादी नाम का फोल्डर, पर क्यों अब तक कुंवारी हैं जया किशोरी, जानिए सच!
Written by: अनु चौहान© Copyright NDTV Convergence Limited 2025. All rights reserved.