लेखक व पद्मश्री पुरस्कार विजेता अमिताभ घोष भी #AllForBengal टेलीथॉन से जुड़े. उन्होंने कहा, 'जलवायु वैज्ञानिकों के सभी अध्ययनों में कहा गया है कि हम चक्रवाती गतिविधियों में भारी वृद्धि देखने जा रहे हैं. मेरा मतलब है कि आपने निश्चित रूप से देखा है कि इन कुछ हफ्तों में हमारे यहां बहुत सारे चक्रवात आए. मेरा मतलब बंगाल की खाड़ी के साथ ही अरब सागर में भी. यह निश्चित रूप से चक्रवाती गतिविधि में असाधारण वृद्धि है जिसे हम देखते हैं, निश्चित रूप से हमारे पड़ोस में. चक्रवात गर्मी और पानी से अपनी ऊर्जा खींचते हैं. और हमारे चारों ओर पानी, वे बहुत तेजी से गर्म हो रहा है. तो यह वास्तव में इन चक्रवातों के लिए अतिरिक्त ऊर्जा प्रदान करता है.
© Copyright NDTV Convergence Limited 2024. All rights reserved.